लातेहार, सितम्बर 17 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। एसडीएम विपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में नए मतदान केंद्र भवन बनाने एवं 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र को सुव्यवस्थित करने के संबंध में सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 एवं विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में हुई परेशानी के संबंध में विचार विमर्श कर परेशानी को दूर करने हेतु मनिका विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 नए मतदान केंद्र बनाए जाने एवं सुव्यवस्थित किए जाने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति दी गई। साथ ही वैसे मतदान केंद्र जहां पिछले च...