बेगुसराय, नवम्बर 6 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। विधानसभा का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसमें मतदान केंद्र व आसपास में पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। चुनाव निष्पक्ष हो इसके लिए मतदान केंद्र पर सीसीटीवी भी लगाये गये थे। मुख्य सड़कों पर मजिस्ट्रेट,पुलिस व ऑब्जर्वर के वाहन घूमते हुए दिखाई दिये। 146 बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के रजौरा अख्तियारपपुर, श्रीसीताराम राय प्लस टू विद्यालय, रजौरा, जिनेदपुर, चांदपुरा जनता प्लस टू स्कूल, चांदपुरा प्लस टू स्कूल, नीमा प्लस टू स्कूल, परना प्लस टू स्कूल से लेकर अझौर, वनद्वार, हैवतपुर, मोहनपुर, व खम्हार के मतदान केंद्र व आसपास पुलिस की भारी व्यवस्था थी। रजौरा-चांदपुरा, अयोध्याबाड़ी से भर्रा सांख होते हुए अझौर परना जाने वाली सड़क, चांदपुरा से वनवारा, चांदपुरा से परना अझौर होते हुए वनद्...