किशनगंज, नवम्बर 2 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य से शनिवार को सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में माइक्रो ऑब्जर्वरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामान्य प्रेक्षक वैभव श्रीवास्तव एवं अवधेश कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जफर आलम सहित सभी माइक्रो ऑब्जर्वर उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक-55 ने माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया मतदान प्रारंभ होने से लेकर समाप्ति तक पर सतर्क एवं गहन निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान, मतदान की प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट के सही उपयोग,...