अररिया, नवम्बर 11 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। इसके लिए लोग कितने जागरूक हैं, उसका एक जीता-जागता उदाहरण फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन, सुल्तान पोखर स्थित अवर निबंधन कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर देखने को मिला। इस मतदान केंद्र पर अशोक फुलासरिया सहित उनके संगे भाई क्रमश: बाकें लाल,विनोद कुमार, विनय कुमार, जय प्रकाश सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने अपने दिवंगत पिता स्व. इंदरचंद फुलासरिया के एकादशा रस्म से पूर्व उतरी व श्वेत वस्त्र धारण कर मतदान किया। मतदान के दिन घर में मृत पिता की रस्म जारी थी, परंतु व्यस्तता के बावजूद सभी भाइयों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मुखाग्नि देने वाले पुत्र अशोक ने तो उतरी और श्वेत वस्त्र धारण कर मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि...