बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-जिलाधिकारी के निर्देश पर पीआरओ एप (मोबाइल एप्लिकेशन) के उपयोग के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया। इसके तहत कंप्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी व आईटी अप्लिकेशन सेल में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार किए गए पीआरओ एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी की ओर से किया जाएगा। इसके माध्यम से मतदान केंद्र पर मतदान की विभिन्न स्थितियों का रियल टाइम की प्रविष्टि अनिवार्य है। इन प्रविष्टियों में मतदान दल का आगमन, मॉक पोल की स्थिति, मतदान प्रारंभ, दिन भर का वोटर टर्न आउट और मतदान की समाप्ति शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान, प्रतिभागिय...