भभुआ, नवम्बर 10 -- डीएम ने कहा, वोटरों को ढोने के लिए वाहनों का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाई मतदाताओं को बूथों से 100 मीटर से दूर ही खड़ा करना होगा अपना वाहन भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मतदान केंद्रों पर बेवजह भीड़ लगानेवालों पर कार्रवाई की जाएगी। मतदान के दिन मंगलवार को जिले की सड़कों पर यात्री वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से प्रशासनिक पांबदी रहेगी, ताकि बाहरी लोगों का जिले में आना-जाना नहीं हो सके। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि आम मतदाता अपने निजी वाहनों से बूथों पर जाकर वोट दे सकते हैं। उनको मतदान केन्द्रों से एक सौ मीटर की दूरी से बाहर अपने वाहनों को खड़ा करना होगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी राजनीतिक दल व निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा वोटरों को बूथों पर पहुंचाने के लिए अपने वाहनों का प्रयोग किया गया, तो त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन क...