लखीसराय, नवम्बर 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर बिजली कटने या खराबी आने पर बेवकास्टिंग व अन्य कार्य प्रभावित न हो इसे लेकर बिजली विभाग ने कर्मियों के नंबर जारी किए हैं। इससे यदि किसी बूथ पर समस्या आती है तो मतदान कर्मी के कॉल करने पर 10 मिनट में कर्मी पहुंचेंगे और गड़बड़ी को दूर करेंगे। उक्त बातें विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमन सौरव ने कही। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल लखीसराय अंतर्गत विद्युत से संबंधित समस्या के निदान के लिए जिला विद्युत नियंत्रण कक्ष एवं पदाधिकारियों का मोबाईल जारी किया गया है। ----- इन नंबरों पर करें कॉल: जिला विद्युत नियंत्रण कक्ष 7033095824 विद्युत कार्यपालक अभियन्ता 7763814465 ----- विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल लखीसराय सहायक विद्युत अभियंता, लखीसराय 7763814469 कनीय विद्य...