मुंगेर, अक्टूबर 24 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्ट्रेट संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी निखिल धनराज ने अपनी अध्यक्षता में बैठक कर स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में अब तक हुई गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी रणनीति पर भी चर्चा की गई। इस क्रम में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, पंचायत से लेकर जिला स्तर तक स्वीप गतिविधियों को और व्यापक बनाया जाए एवं इसे और तेज किया जाए, ताकि अधिक-से-अधिक मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि, स्वीप कार्यक्रम का उद्देश्य केवल प्रचार नहीं, बल्कि मतदान के दिन मतदाताओं की वास्तविक भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके लिए उन्हों...