जहानाबाद, अक्टूबर 29 -- सभी मतदान केंद्रों का मूलभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करें प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो प्रकार के वॉलंटियर्स की होगी प्रतिनियुक्ति अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में सामान्य प्रेक्षक अरवल विधानसभा क्षेत्र मीरा मोहन्ती एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक लहु सदाशिव माली तथा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की उपस्थिति में संयुक्त रूप से सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि वे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी मतदान केंद्रों का पुन: निरीक्षण कर 100 प्रतिशत मूलभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करें त...