छपरा, मई 30 -- भारत निर्वाचन आयोग की 21 नई पहल निर्वाचक नामावली की तैयारी व निर्वाचन संचालन की संपूर्ण प्रक्रिया में 28 प्रमुख हितधारकों की पहचान छपरा, नगर प्रतिनिधि। लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने 21 नई पहल की है। नई पहल के माध्यम से मतदाताओं की सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है। सारण के उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि आयोग के स्तर पर एक मतदान केंद्र पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1200 निर्धारित की गई है। उच्च आवासीय भवनों , कॉलोनियों में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मतदाता सूची अद्यतन के लिए मृत्यु पंजीकरण का डेटा सीधे पंजीयक जनरल, भारत के डेटाबेस से प्राप्त किया जाएगा। सत्यापन के बाद नाम हटाए जाएंगे। वोटर इनफॉरमेशन स्लिप को और अधिक स्पष्ट व उपयोगी बनाया गया है । अब क्रम संख्या और भाग संख्...