रामगढ़, जून 14 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुप्रिया की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मतदान केंद्र की सीमा, जियो फेसिंग के माध्यम से चिन्हित करने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मतदान केंद्रों के नजरी नक्शा की मैप आदि संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए नक्शा और मैप कैसे तैयार करना है संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में बीएलओ कंप्यूटर ऑपरेटर, निर्वाचन आदि को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में अजीत तिवारी, देवेंद्र कुमार, लालबहादूर महथा, अरुण यादव, शक्तिराम बेदिया, प्रमोद कश्यप सलमा खातून सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...