छपरा, सितम्बर 23 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। प्रमंडल निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त राजीव रौशन ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में सभी ईआरओ व एईआरओ के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अब तक प्राप्त कुल फॉर्म और उनके निष्पादन का जायजा लिया। इस क्रम में चयनित मतदान केंद्र के चिन्हित निर्वाचकों के आवेदन की सुपरचेकिंग की। उन्होंने प्राप्त फॉर्म, जारी नोटिस, तामीला आदि को देखते हुए जरूरी निर्देश दिया। आयुक्त ने इस दौरान निर्देश दिया कि एक भी फॉर्म-6 रिजेक्ट करने या फॉर्म-7 को स्वीकृत करने की स्थिति में नोटिस और स्पष्ट आदेश अवश्य संधारित करें। सभी अभिलेखों को सुरक्षित रखें। उन्होंने एसआईआर के अवधि के आवेदन और दावा-आपत्ति का निष्पादन अनिवार्य रूप से करने का टास्क देते हुए पूर्व और बाद के अवधि में प्राप्त होने वाले दावा-आपत्ति का निष्पादन समय सीमा के अ...