जहानाबाद, अक्टूबर 27 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष चुनाव को लेकर इस बार चुनाव आयोग सख्त है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नुसार इस बार विशेष निगरानी की जा रही है। मतदान केंद्र के अंदर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे के माध्यम से लाइव रिकॉर्डिंग की जाएगी। जिससे मतदान केंद्र पर किसी भी हलचल की जानकारी चुनाव आयोग को शीघ्र हो जाएगा। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक रहेगी। वोटिंग के लिए लाइन में खड़े होने के पहले मोबाइल जप्त कर लिया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने दो वालंटियर नियुक्त करने का निर्देश प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिया है। मतदान केंद्र पर जाने वाले मतदाता का मोबाइल वालंटियर के पास जमा करना होगा। मोबाइल जमा लेने के बाद उसे एक पर्ची दी जाएगी। मतदान करने के बाद पर्ची वापस ली जाएगी और मोबाइल लौटा दी जा...