जहानाबाद, नवम्बर 5 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। मतदान में मतदाताओं की संख्या बढ़े इसको लेकर भिन्न भिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लेकिन कुछ बाधाएं ऐसी भी है जिसके समूचित समाधान के बगैर चाह कर भी मतदाता मतदान में भाग नहीं ले पाते। जिसका मिशाल बना है कोकरसा पंचायत का नारायणपुर एवं भत्तू बीघा गांव। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग आठ सौ मतदाताओं को लगभग आठ किलोमीटर की दूरी तय कर मतदान करना पड़ता है। लेकिन दूरी के कारण खासकर महिलाएं मतदान में भाग नहीं ले पाते। इस परेशानी से बचने के लिए इस बार ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया । ग्रामीणों ने बताया कि बुथ के दूरी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।जिससे मतदाताओं में मायूसी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...