मोतिहारी, जून 29 -- पताही। पताही के बेतौना पंचायत में मुखिया पद एवं पताही पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य पद पर 9 जुलाई को होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सम्राट जीत ने शनिवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। बीडीओ सम्राट जीत ने शनिवार को पंचायत के सभी मतदान केंद्र एवं पताही पूर्वी पंचायत के एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं व मतदान कर्मियों के लिए सभी सुविधाओं का जायजा लिया। प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ सम्राट जीत ने बताया कि नौ जुलाई को बेतौना पंचायत में मुखिया व पताही पूर्वी पंचायत में वार्ड सदस्य के पद पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व मतदान कर्मियों तथा मतदाताओं की सुविधा के लिए निरीक्षण कर जानकारी ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...