पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों में अर्धसैनिक बलों को ठहराव को लेकर भवानीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी के साथ अन्य अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंगलवार को मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदान केंद्र के अंदर साफ-सफाई, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था आदि की जांच की। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि अर्धसैनिक बलों के ठहराव वाले मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा प्रदान करने को लेकर निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। बीडीओ ने स्पष...