जहानाबाद, अगस्त 31 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी मतदान केंद्रो पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन चुनाव आयोग के निर्देश पर किया गया था। शिविर का उद्देश्य मुख्य रूप से महिला मतदाताओं का नाम जोड़ना था। ताकि सभी मतदान केंद्रों पर महिला पुरुष मतदाता के अनुपात में सुधार हो। शिविर में सभी मतदान केदो पर स्थानीय बीएलओ आंगनबाड़ी सेविका विकास मित्र आदि उपस्थित थे। इस संबंध मे बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी 230 मतदान केंद्र पर शिविर लगाया गया। शिविर में बहुत से लोगों का नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिया गया। विशेष रूप से छूटे हुए महिला मतदाताओं के लिए यह कैंप लगाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...