कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- फोटो- अजुहा, हिंदुस्तान संवाद। तहसीलदार सिराथू अनंतराम अग्रवाल ने मंगलवार को विधानसभा की मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे थे। वह मंगलवार को विकास खंड कड़ा के नादेमई व हनुमान इंटर कालेज अजुहा पहुंचे। यहां पर उन्होंने फार्म भरने की विस्तृत जानकारी मतदाताओं को दी। बताया कि विधानसभा की मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का फार्म बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया और मतदाता पुनरीक्षण की जानकारी बीएलओ से लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर सुपरवाइजर सर्वेश कुमार, अनुज कुमार, राजीव सिंह, दीपक माले, बीएलओ अजय कुमार, मनीष साहू, मीना वर्मा, मनोज कुमार, रजत कुम...