मधुबनी, नवम्बर 3 -- मधुबनी। इंजीनियरिंग कालेज सागरपुर पंडौल में सोमवार को जिले के माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। बेनीपट्टी के आब्जर्वर के कालीचरण सुदामा राव, बाबूबरही के आब्जर्वर वी जे राजपूत, बिस्फी के आब्जर्वर आर ललिता, मधुबनी के निशांत जैन, राजनगर सुरक्षित के रमेश वर्मा, झंझारपुर के असिता मिश्रा, फुलपरास के ई रवेणिंद्रन ने चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। सभी आब्जर्वर ने कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान कराना है। सभी बूथों पर लाइव बेवकास्टिंग होगी। बिस्फी की आब्जर्वर आर ललिता ने कही की आपका काम चुनाव को देखना है। चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करना है। मतदान केंद्र का हेड पीठासीन पदाधिकारी ही है। चुनाव प्रक्रिया उनका काम है। हमें सिर्फ सूक्ष्म नजर रखना है। चुनाव सही से हो रहा है या नहीं इस पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि माइक्...