मधुबनी, अक्टूबर 17 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं। पिछले चुनावों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए प्रखंड के कुल 168 मतदान केन्द्रों में से 22 को संवेदनशील और 144 अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। साथ ही ऐसे व्यक्तियों की पहचान भी की जा रही है, जो चुनाव के दिन मतदाताओं को डराने धमकाने या किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर सकते हैं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विकास कुमार ने कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस संबंध मे चुनावी कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को स्पष...