भागलपुर, अक्टूबर 22 -- विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई है। प्रशासन लगातार प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगह में स्थापित की गई मतदान केंद्रो पर बने शौचालय व बिजली, पानी सहित कई अन्य मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित करने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को निष्पक्ष मतदान करने को लेकर लगातार अभियान चला रही है। मंगलवार की देर शाम चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस आब्जर्वर ने तीन जिलों की सीमा पर भटगामा जीरो माइल में अवस्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। आब्जर्वर ने 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान को लेकर मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं और चुनाव को लेकर की गई प्रशासनिक तैयारी सहित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी लेकर शां...