कटिहार, जून 24 -- समेली, चुनाव को सुचारु, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी क्रम में समेली प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण बीडीओ सत्येन्द्र सिंह द्वारा किया गया। बीडीओ ने उन मतदान केंद्रों का विशेष रूप से जायजा लिया जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है। इस स्थिति में सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने की संभावना को देखते हुए यह जांच की गई कि क्या संबंधित स्थल पर अलग से कमरे की उपलब्धता है या नहीं। साथ ही वहां पानी, शौचालय, रैंप, प्रकाश, फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हैं या नहीं इसका भी मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने पंचायत भवन खैरा, प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, प्राथमिक विद्यालय ठाकुरबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय बकिया...