भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कई नवाचार किए जा रहे हैं। जिनमें मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा करने की सुविधा होगी। 1,200 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदाताओं को वोटर इनफॉर्मेशन स्लिप दिया जाएगा। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के बाहर अभ्यर्थी बूथ बनाने की अनुमति दी जाएगी। ईवीएम पर अभ्यर्थी के रंगीन फोटो का अंकन होगा और शत प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। पर्दानशीं वोटरों की पहचान के लिए पोलिंग एजेंट की भूमिका महत्वपूर्ण होंगी। मतदाताओं के घर-घर जाकर पर्ची दी जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस में जिलाधिकारी ने बताया कि अपराध की प्रवृत्ति के आधार पर थाना की दूरी तय की गई है। जहां उन्हें 10 बजे पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 5 बजे ...