बांका, अक्टूबर 17 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय सभागार धोरैया में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी विद्यालय प्रधान, पीएचइडी व बिजली विभाग के जेई के साथ समीक्षात्मक बैठक बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जहां भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहां मूलभूत समस्या से संबंधित बूथवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में दो दर्जन विद्यालयों के प्रधान ने चापाकल खराब रहने की शिकायत की, जिसको लेकर बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर खराब चापाकल के मरम्मत का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि जहां चापाकल बनने लायक नहीं है वहां अविलंब नया गाड़ें। वही दर्जन भर विद्यालय के प्रधान ने बताया कि नल जल सुविधा नहीं है, जबकि विद्यालय के प्रांगण में ही टंकी अवस्थित है। ऐसे में बीडीओ ने मतदान केंद्रों पर नल ...