भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर। आगामी 11 नवंबर को विधान सभा चुनाव मतदान की तिथि को ध्यान में रखते हुए भागलपुर नगर निगम ने मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं (एएमएफ) को सुदृढ़ करने के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम द्वारा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कराया गया, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। निरीक्षण के दौरान यह जानकारी मिली कि नगर निगम क्षेत्र में करीब 39 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पीने का पानी, शौचालय, रैंप और बिजली कनेक्शन जैसी मूलभूत सुविधाओं की गंभीर कमी है या उनकी स्थिति बेहद खस्ताहाल है। इन कमियों को दूर करने के लिए नगर निगम ने रविवार से ही युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...