मधुबनी, अगस्त 5 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर ने अधिकारियों के साथ सोमवार को समाहरणालय में समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्वाचन से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर उन्होंने डीएम आनंद शर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार से चर्चा की। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालय, पेयजल, बिजली आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। आयुक्त ने निर्वाचन सॉफ्टवेयर में कर्मियों के डाटा एंट्री की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि समयबद्ध एवं त्रुटिरहित डेटा प्रविष्टि सुनिश्चित की जाय। जिले में मतदान कर्मियों एवं वाहनों की उपलब्धता को लेकर भी आयुक्त ने समीक्षा की। शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं शस्त्र दुकानों के सत्यापन की प्रगति की भी समीक्षा की। प्र...