गढ़वा, जून 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उस दौरान उन्होंने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आयोग द्वारा निर्देशित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मूलभूत और मतदाओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया। डीईओ ने कहा कि आयोग के निदेशानुसार मतदाताओं की सुगमता के दृष्टिगत 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों का किसी अन्य निकटवर्ती मतदान केंद्र में यदि मतदाताओं की संख्या कम हो तो किसी एक-दो सेक्शन के मतदाताओं को स्थानांतरित किया करें। उक्त की समीक्षा के क्रम...