जमशेदपुर, मार्च 24 -- निर्वाचन आयोग के मापदंडों के अनुसार जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके तहत दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, प्रतीक्षा के लिए शेड की जगह चिह्नित कर कुर्सी की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, भूतल पर मतदान केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित करना व अन्य महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दोनों अनुमंडल के एसडीओ, सभी बीडीओ, सीओ, नगर निकाय पदाधिकारी को 27 मार्च तक सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...