मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिटी.। मतदान के अब तकरीबन 72 घंटे शेष रह गए हैं। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रत्येक बूथ पर सभी सुविधाएं दुरुस्त रखनी है। इस बार सभी मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग भी होना है। रविवार को कांटी और मुजफ्फरपुर नगर विस क्षेत्र के कई बूथों पर न्यूनतम सुविधाओं की पड़ताल में कई जगह मुकम्मल इंतजाम नहीं दिखा। कहीं बिजली कनेक्शन हो रहा था तो कहीं बूथ के सामने नाले का पानी बहता दिखा। वहां के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि तैयारी अभी चल ही रही है। अब मंगलवार से शिक्षक मतदान कराने रवाना हो जाएंगे। ऐसे में उनके स्कूल में मुकम्मल इंतजाम समय पर पूरा होने में संशय ही लगता है। एक भवन में पांच बूथ, पानी तक की सुविधा नहीं कांटी विस का उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआ पैगंबरपुर हिंदी। यहां पांच बूथ 214, 215, 216, 217...