बगहा, नवम्बर 7 -- बगहा। मतदान केंद्रों पर जीविका दीदियों की तैनाती होगी। वे पर्दानशी महिलाओं की पहचान के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर वॉलिंटियर का भी कार्य करेंगी। कार्य में जीविका दीदियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड बगहा दो प्रखंड सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियों को मतदान केंद्रों पर किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। प्रखंड बगहा दो के बीडीओ विदु राम ने बताया कि जीविका दीदियों के द्वारा मतदान केंद्रों पर पर्दानशी महिलाओं की पहचान की जाएगी। साथ ही साथ उनके द्वारा मतदान केंद्र पर वॉलिंटियर का भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैसे मतदाता जो मतदान केंद्रों पर मोबाइल लेकर पहुंचेंगे उनके मोबाइल को मतदान प्रक्रिया के ले द्वारा वालंटियर के पास जमा कर दिया जाएगा। म...