बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- मतदान केंद्रों पर चिपकायी गयी नाम काटी गई मतदाताओं की सूची चंडी में बीडीओ ने सेक्टर, सुपरवाइजर, बीएलओ के साथ की समीक्षा फोटो : चंडी बीडीओ : चंडी स्थित मगध महाविद्यालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक में शामिल बीडीओ राजदेव रजक व अन्य। चंडी, एक संवाददाता। मगध महाविद्यालय में मंगलवार को बीडीओ राजदेव रजक ने बीएलओ, सुपरवाइजर तथा सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन और उसमें नाम जोड़ने, हटाने तथा शुद्धिकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। बीडीओ ने कहा कि बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण काम के बाद मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। इसकी प्रति प्रखंड परिसर की दीवार पर और मतदान केंद्रों पर चिपकाई गई है। ताकि आमजन आसानी से इसे देख सकें। अगर किसी...