मधुबनी, अक्टूबर 14 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। मतदान केंद्रों पर गाइड लाइन के तहत मतदान दल बैठेंगे। इसके लिए उन्हें मॉडल बूथ बनाने की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। सभी ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षण को लेकर मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें बताया जा रहा है कि कैसे पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम ,द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी बैठेंगे। मतदान के दिन पोलिंग एजेंट कहा बैठेंगे। इसकी भी जानकारी दी जा रही है। इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। ऐसे में इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। सोमवार को सागरपुर पंडौल इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान का पूर्वाभ्यास किया किया। पीठासीन पदाधिकारी के रूप में सपना कुमारी, पी वन में कुमारी पूजा, पी टू में नैना कुमारी, पी थ्री के रूप में अर्पणा कुमारी थी। वहीं मतदान अभिकर्ता के रूप में ज्योत्सना कुमार...