मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- औराई, एसं। प्रखंड सभागार में सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने औराई व कटरा के पदाधिकारियों संग विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। डीएम ने सेक्टर पदाधिकारियों से कहा कि औराई विधानसभा क्षेत्र में 400 मतदान केंद्र हैं। सभी केंद्रों पर बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त कर लें। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें। सुरक्षा के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, लापरवाही, अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, आरक्षी उपाधीक्षक पूर्वी, प्रखंड विकास अधिकारी विनीत कुमार सिन्हा, सीओ गौतम कुमार सिंह, थानेदार राजा सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...