दरभंगा, अगस्त 21 -- दरभंगा। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी के क्रम में बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।इसमें बेनीपुर और हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों तथा संबंधित थानाध्यक्ष शामिल हुए। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में 350 मतदान केंद्र एवं 36 सेक्टर, जबकि हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में 286 मतदान केंद्र एवं 29 सेक्टर हैं। डीएम ने बारी-बारी से सभी सेक्टर पदाधिकारी से मतदान केंद्रों के संबंध में मूलभूत सुविधाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की और बेहतर ढंग से कार्यों के क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन से पूर्व सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर और मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक आधारभूत सुविधा उपलब्...