नई दिल्ली, मई 29 -- भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने और मतदाताओं की पहुंच को आसान बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत अब मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1,200 से अधिक नहीं होगी। इतना ही नहीं, आयोग ने यह भी निर्णय लिया कि मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए 2 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय न करना पड़े। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार के 100 दिनों के कार्यकाल में चुनाव सुधार को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए आयोग ने यह जानकारी दी। आयोग की ओर से कहा गया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुमार ने अपने 100 दिनों के संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान चुनाव सुधार के लिए 21 महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। आयोग की ओर से बताया गया कि अब प्रति मतदान केंद्रों पर अधिकतम 1500 मतदाताओं ...