गोपालगंज, जुलाई 9 -- मान्यताप्राप्त राजनीतिक दल के सदस्यों सदस्यों की उपस्थिति में विधानसभावार हुई समीक्षा जिले में 360 नए मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा आयोग को गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में मतदान केन्द्रों के प्रारूप प्रकाशन के आधार प्राप्त दावे-आपत्तियों के निष्पादन के बाद मतदान केंद्रों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए डीएम सह डीईओ पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। जिसमें बिहार राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर प्रसाद व सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व प्रतिनिधि मौजूद थे। उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय द्वारा बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप 1200 मतदाता संख्या , भौगोलि...