मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव के मतदान केंद्रों वाले 141 भवनों पर पहुंचे पोलिंग पार्टी को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए नगर निगम के स्तर से फॉगिंग कराई गई। बुधवार शाम से सुबह तक फॉगिंग को लेकर पहले ही नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने संबंधित पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया था। इसके अलावा सभी बूथों पर साफ-सफाई की गई। इसकी मॉनिटरिंग में निगम के अधिकारियों लगे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...