बेगुसराय, अक्टूबर 15 -- नावकोठी, निज संवाददाता। छह नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। बीडीओ सह सहायक निर्वाची अधिकारी राहुल रंजन ने बताया कि इस प्रखंड में 141 चेरियाबरियारपुर के 21 मतदान केंद्र तथा 147 अजा बखरी विधानसभा के 73 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर 06 नवंबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस क्षेत्र को 09 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टरों में अधिकारी की तैनाती की गई है। सभी सेक्टर अधिकारी अपने अधीनस्थ मतदान केंद्रों का भ्रमण कर पेयजल, शौचालय, रैम्प, बिजली आदि सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया गया। कमी पाये जाने वाले मतदान केंद्र पर इसे अविलंब पूरा कर लिया जाएगा। बखरी तथा चेरियाबरियारपुर विधानसभा में 30 सामान्...