मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप जिले सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के प्रारूप सूची का प्रकाशन 30 जून को किया गया है। इसकी प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में कार्य अवधि के दौरान अवलोकन के लिए उपलब्ध है। मतदान केंद्रों से संबंधित दावा एवं आपत्ति 30 जून से जारी है। यह छह जुलाई तक चलेगा। संबंधित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में दावा-आपत्ति दाखिल किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...