सासाराम, सितम्बर 28 -- चेनारी। मतदान केद्रों के निरीक्षण के दौरान एडीएम ने निर्देशित किया कि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार से बाधा न आए, इसलिए सभी तकनीकी और आधारभूत आवश्यकताओं को समय से पूरा किया जाए। ताकि मतदाताओं को सुरक्षित व सुविधाजनक मतदान का अनुभव हो सके। कहा कि केंद्रों पर किसी तरह की कुव्यवस्था पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। बताया कि केंद्रों पर एक-एक कमियों को नोट कर अपने वरीय अधिकारियों को शेयर करें। ताकि उसे ससमय दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाएं ससमय पूरी होनी चाहिए। इस काम में जिसकी लापरवाही सामने आएगी, कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम के निर्देश पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। जिसमें अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं चुनाव विधान स...