भभुआ, नवम्बर 4 -- बहुद्देशीय भवन में सभी बीएलओ एवं निर्वाचन कर्मियों की हुई बैठक सहायक निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दृष्टि पाठक के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में सभी बीएलओ एवं निर्वाचन कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में निर्वाचन कर्मी राधिका रमण प्रसाद, रामप्रसाद शर्मा व प्रखंड लिपिक रामाशीष सिंह ने सभी 89 मतदान केंद्रों के बीएलओ से मतदान केंद्र पर भौतिक सुविधा से संबंधित प्रतिवेदन लिया। उन्होंने कहा कि जिस मतदान केंद्र पर सुविधा की कमी है, उसे छह नवंबर तक दूर करा लें। बीएलओ से कहा गया कि सारा काम पूरा कराकर उसका प्रतिवेदन निर्वाचन कार्यालय में जमा कराएंगे, ताकि उसे सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा जा सके। नि...