मधुबनी, नवम्बर 10 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के उच्चैठ कॉलेज परिसर में प्रेक्षक के के सुदामा राव चुनाव कार्य में लगे माइक्रो ऑब्जर्बर के साथ बैठक कर चुनाव से संबन्धित कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्बर का चुनाव में कोई प्रत्यक्ष रोल नहीं होता है, पर मतदान की प्रक्रिया में उनका रिपोर्ट बहुत ही महत्व रखता है। उन्होने कहा कि उनके पास 18 प्वाइंट पर रिपोर्ट करना है। जररूत परे तो वे इससे अधिक प्वाइंट बनाकर भी रिपोर्ट कर सकते है। उन्हें मतदान में अपना कोई प्रत्यक्ष रोल अदा नहीं करनी है। ना ही कोई निर्देश देना है। मतदान की जो प्रक्रिया है उसे बिंदुबार रिपोर्ट ससमय करना है। इसके लिए 18 बिंदु का चार्ट उन्हें प्राप्त कराया गया है। बताया कि वे ससमय मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान की गतिविधियों पर नजर रखते हुए अपना रिपोर...