गढ़वा, सितम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार को समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के मतदान केंद्रों को व्यवस्थित बनाने संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी दिनेश कुमार यादव ने की। मौके पर डीईओ ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए। उक्त संदर्भ में उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बड़े बूथों को विभाजित कर छोटे मतदान केंद्र बनाएं। जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से कम है उन बूथों को जोड़कर नया बूथ बनाएं। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय ने बताया कि 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व...