शामली, मार्च 18 -- आगामी 19 अप्रैल को पहले चरण में होने वाले चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट गया हैं। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने समस्त मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर बूथों का स्थलीय निरीक्षण करने एवं संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए चुनाव कराने का ऐलान कर दिया हैं। पहले चरण में आगामी 19 अप्रैल को 02-कैराना लोकसभा के लिए मतदान होना हैं। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट गया हैं। सोमवार को सहायक रिटर्निग ऑफिसर/ एसडीएम स्वप्निल यादव ने तहसील सभागार कक्ष में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों क...