सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष कराने को लेकर विधान सभा वार समीक्षा बैठक की जा रही है। बेलसंड विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक निर्वाची पदाधिकारी ने किया। बेलसंड विधानसभा के निर्वार्ची पदाधिकारी सह एसडीओ वंदना सिंहा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर मतदान केंद्रवार समीक्षा किया। निर्वाची पदाधिकारी ने सभी सेक्टर अधिकारी को पोलिंग पार्टी व पुलिस बलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए रूट चार्ट निर्माण करने का निर्देश दिया। साथ ही मतदान केंद्रों पर चुनाव के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर रैंप की सुविधा है कि नहीं इसकी रिपोर्ट देने को कहा। बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली की सुविधा, फर्नीचर की सुविधा, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व...