मधुबनी, अक्टूबर 8 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। हरलाखी विधानसभा 31 के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बेनीपट्टी टीपीसी भवन में हरलाखी विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारियो एवं बीडीओ के साथ मंगलवार को बैठक की गई। बैठक में पूरे विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने एवं बूथों तक पहुंचने के लिए रूट चार्ट व नजरी नक्शा बना कर निर्वाचन प्रशाखा में जमा करने को कहा गया। निर्देशित किया गया कि चुनाव में सेक्टर पदाधिकारियों की अहम् भूमिका होता है। बूथों के भेद्यता मानचित्र से संबन्धित रिपोर्ट प्रपत्र 24 में भरकर जमा करेंगे। सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चत करेंगे कि किसी भी राजनीतिक पार्टी की पोस्टर- बैनर बिना अनुमत...