रांची, जून 6 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में मतदान केंद्रों के रेशनेलाइजेशन एवं आइडेंटिफिकेशन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि यदि किसी मतदान केंद्र में मिनिमम फैसिलिटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो वहां आवश्यकतानुसार सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही जिन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की दूरी अधिक है, वहां अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित करने की दिशा में आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई करने को भी कहा गया। मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले रास्ते यदि जर्जर अवस्था में हैं, तो उनके मरम्मत...