जामताड़ा, अगस्त 2 -- मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा बनाने का दिया निर्देश नारायणपुर,प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय नारायणपुर में पर्यवेक्षकों की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव एवं सीओ देवराज गुप्ता ने पर्यवेक्षकों को मतदान केंद्र से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्हें पारदर्शी तरीके से मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा बनाने का निर्देश दिया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा बनाया गया था। जिसे जिला द्वारा रिजेक्ट कर पुनः नजरी नक्शा बनाने का आदेश दिया गया है। बैठक में अधिकारियों ने पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि नक्शा तैयार करते समय बताए गए तथ्यों को ध्यान रखना है। मौके पर राजेंद्र प्रसाद सिंह, अनिकेत कुमार, बादल दत्ता, पूजा माझी, अमरेंद्र झा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन...