जामताड़ा, जून 21 -- मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, की-मैप स्पष्ट बनाए- सीओ नाला,प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को 3 चरणों में बीएलओ प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में बूथ संख्या 193 से 240, द्वितीय पाली में 241 से 288 एवं तृतीय पाली में बूथ संख्या 289 से 336 के बीएलओ प्रशिक्षण में शामिल हुए। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी कय्युम अंसारी ने उपस्थित पर्यवेक्षक एवं बीएलओ को मतदान केंद्र का ले आउट बनाने की जानकारी दी। सीओ ने कहा कि बारीकियों का ध्यान रखते हुए मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, की-मैप एवं जियो फेसिंग स्पष्ट एवं सुसज्जित रुप से बनाना है। इस दौरान सीआई श्यामसुंदर बेसरा, राजेंद्र बेसरा एवं अविनाश किस्कू ने सभी बीएलओ को शीघ्र नजरी नक्शा, की-मैप एवं जियो फेसिंग कर उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में जमा क...