फरीदाबाद, फरवरी 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम चुनाव को लेकर सेक्टर-12 लघु सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जरुरी दिशा-निर्देश दिए। सभी मतदान केंद्रों का दौरा कर वहां जरूरी बन्दोबस्त करने के आदेश दिए हैं । उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर महापौर और सभी 46 वार्डों के पार्षदों के चुनाव दो मार्च के दिन करवाए जाएंगे। चुनाव की मतगणना 12 मार्च को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि नगर निगम चुनाव को लेकर रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित चुनावी संबंधी जिम्मेदारियों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। चुनाव में जिन अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है...